Abhi Bharat

मिसाल : सीवान के मैरवा में एक मुस्लिम महिला हिन्दू युवक को 10 सालो से बांधती है राखी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के मैरवा में भाई-बहन के प्रेम की एक अनूठी मिसाल देखने को मिलती है. जहाँ भाई-बहन के प्रेम के बीच जाति, धर्म और सम्प्रदाय कुछ भी मायने नही रखता. यहाँ की एक मुस्लिम महिला एक हिन्दू को अपना भाई मानकर पिछले दस सालों से रक्षाबंधन के दिन राखी बांधते आ रही है.

सावन के पूर्णिमा के दिन मनाये जाने वाले रक्षाबंधन के पर्व में जहाँ सभी हिन्दू बहने अपने भाई को राखी बांधकर उनके मंगल भविष्य की कामना करती है. वहीं मैरवा के मझौली रोड निवासी और दवा दूकानदार ओमकिशोर प्रसाद ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें एक मुस्लिम महिला हर साल रक्षा बंधन के दिन आकर राखी बांधती है. मैरवा के ही बभनौली पंचायत के कैथवली गाँव निवासी और पेशे से शिक्षिका जरीना खातून ने ओमकिशोर प्रसाद को अपना भाई माना है. वे पिछले दस सालो से ओमकिशोर को राखी बांध रही हैं. इतना ही नही रक्षाबंधन के दिन राखी बांधने के पहले जरीना अपने मुंहबोले भाई ओमकिशोर को रोड़ी और सिंदूर का तिलक भी लागति हैं और उनकी आरती उतारने के बाद उनकी कलाई पर रक्षासूत बांधती हैं.

एक हिन्दू भाई और उसकी मुस्लिम बहन के प्यार और अपनापन की चर्चा अब पुरे मैरवा प्रखंड में होने लगी है. लोग इसे महज भाई-बहन का प्यार ही नहीं बल्कि साम्प्रदायिक एकता और सौहार्द के लिए एक मिसाल के रूप में देख रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.