Abhi Bharat

सीवान में हिंदुस्तान अख़बार के पत्रकार पर जानलेवा हमला मामले में तीन गिरफ्तार

अभिषेक श्रीवास्तव / प्रियांशु

सीवान के महाराजगंज में हिंदुस्तान अखबार पत्रकार राजेश अनल पर हुए जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. वहीं घटना का मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र कुमार उर्फ़ धारा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

बताया जाता है कि गत 20 अगस्त को महाराजगंज अनुमंडल में लगने वाले उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मेला मौनिया बाबा मेला देख कर देर रात घर लौट रहे स्थानीय पत्रकार राजेश अनल की कुछ गुंडे टाइप लडको से कहा सुनी हो गयी. जिसके बाद उन लडको ने पत्रकार पर पीछे से हमला करते हुए चाकू मार दिया था. जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना में घायल राजेश ने पुलिस को सभी अपराधियों की नाम और पहचान बता दी थी. जिसके बाद शुक्रवार की देर रात महाराजगंज पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगो को गिरप्तार कर जेल भेज दिया. पकड़े गये आरोपियों में सिहौता निवासी सत्य प्रकाश का पुत्र सोनल कुमार, सिंघौता बाजार निवासी असगर अली का पुत्र असरफ उर्फ़ लैला व पुरानी बाजार नखास चौक निवासी अर्जुन साह का पुत्र मनीष कुमार उर्फ़ भोला साह हैं.

शनिवार को पकडे गये इन तीनो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं महाराजगंज थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस चौथे और मुख्य आरोपी धारा की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.