महाराजगंज में समाजसेवी रघुवीर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि मनी, बुद्धिजीवियों और गणमान्य लोगों ने दी श्रद्धांजलि
कामख्या नारायण सिंह
सीवान के महाराजगंज में गुरुवार को अध्यात्म प्रेमी और समाज सेवी रघुबीर सिंह की दूसरी पूण्य तिथि मनाई गयी. स्व रघुवीर सिंह के गांव रुकुन्दीपुर के टोला भिखारी पुर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवार के सदस्यों के साथ साथ गण्यमान्य व बुद्धिजीवी लोगों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
बतातें चलें कि रघुबीर बाबू उदार विचार के व्यक्ति थे. उनका लगाव अध्यात्म से ज्यादा था. क्षेत्र के मंदिरों वे में खुले हाथों से दान देते थे. वहीं आसपास होने वाले सभी आध्यात्मिक यज्ञ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनके गुरु महाराजगंज के स्वामी कर्म देव् महाराज थे. जिनकी याद में स्व रघुबीर बाबू ने महाराजगंज के मठ में भव्य समाधि बनवाने का काम किया है. इसके अलावे वे गरीबों की मदद में हमेशा आगे रहते थे और सबकी कर सेवा करने को तत्पर रहते थे.
श्रद्धांजलि सभा में पुष्प अर्पित करने वालों में पशुपति सिंह, विश्व नाथ सिंह उर्फ गुदर सिंह, मनोज सिंह, सतेंद्र सिंह, उत्तम कुमार, विनोद कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक, सोहब, संचय कुमार, सुचित्रा सिंह, अभिलाषा सिंह, दिब्या देवी, शालू देवी, सुशांत सिंह, उमाशंकर सिंह, राजकिशोर सिंह, सारिका देवी, रुक्मणि देवी आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.
पूण्य तिथि पर ब्रह्म भोज का आयोजन किया गया था.
Comments are closed.