Abhi Bharat

महाराजगंज में भूमि विवाद को लेकर उग्र हुए ग्रामीण, एक पक्ष की कर डाली जमकर पिटाई…पढ़िए पूरी खबर

प्रियांशु कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित दरौंदा थाने के रगड़गंज में शनिवार को जमीन दखली करने को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए और जमकर मारपीट हुयी. वहीं एक गुट के पक्ष में स्थानीय ग्रामीण भी उतर आये और उन्होंने भी दुसरे पक्ष के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर डाली.
बताया जाता है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गाँव निवासी सुरेन्द्र सिंह अपने दो लड़को मनीष सिंह और आशीष सिंह के साथ दरौंदा के रगड़गंज गाँव में खाली पड़ी एक जमीन को अपनी ख़रीदी गयी जमीन बता कर उसपर निर्माण कार्य कराने पहुंचे. जिसका गाँव एक ही कुछ लोगो ने विरोध किया. लोगों का कहना था कि यह जमीन राम ननन महतो द्वारा 50 वर्ष पूर्व बिगु महतो से खरीद रजिस्ट्री कराई गयी है. जिस पर सुरेद्र सिंह और उनके लड़के अवैध रूप से कब्ज़ा जमाना चाहते हैं. उधर, सुरेन्द्र सिंह का कहना था कि उन्होंने यह जमीन बिगु महतो की बेटी मुनिया देवी से कीमत अदा कर लिखवाई है.

बता दे कि रगड़गंज निवासी बिगु महतो के चार लड़के और दो लड़कियां थे. जिनमे तीन लडको को कोई संतान ही नहीं हुआ और चौथा लड़का पागल था, जिसकी कुछ दिनों पहले ही मौत हो चुकी है. बिगु महतो की दो लड़कियो में बड़ी का नाम लड़की मुनिया देवी है. सुरेन्द्र सिंह इसी मुनिया देवी से जमीन खरीदने का दावा कर रहे थे. लेकिन ग्रामीण, सुरेन्द्र सिंह की बातो को मानने से तैयार नहीं हुए और वहां निर्माण कार्य करने से मना कर दिया. सुरेन्द्र सिंह और उनके लड़को ने जब ग्रामीणों की बात मानने से इनकार किया तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये और तीनो के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये. जिसके बाद तीनो वहां से भागे. भागने के क्रम में मनीष और आशीष गाँव के एक घर में जा कर छिप गये. लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों को घर से निकाल उनकी जमकर पिटाई कर डाली.

घटना के बाद से पुरे इलाके में तनाव व्याप्त है. वहीं घटना की सुचना मिलने पर दरौंदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुँच जांच-पड़ताल किया.

You might also like

Comments are closed.