Abhi Bharat

हसनपुरा में डॉक्टर्स डे पर डॉ पंकज कुमार ने लगाया नि:शुल्क चिकित्सीय जांच व दवा वितरण शिविर

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के हसनपुरा प्रखंड में शनिवार को डॉक्टर्स डे मनाया गया. इस अवसर पर हसनपुरा निवासी और जिले के चर्चित चिकत्सक और स्वैच्छिक स्वयं सेवी संगठन प्रभु जन कल्याण सेवा संस्थान के सचिव डॉ0 पंकज कुमार चौरसिया द्वारा ने अपने माधुरी
निदान केंद्र में मुफ्त चिकित्सीय जांच व निशुल्क दवा का वितरण किया गया.
सेवा ही नारायण की सच्ची आराधना है को चरितार्थ करने वाले डॉ पंकज कुमार चौरसिया द्वारा एमएचनगर थाना के समीप माधुरी निदान केंद्र के परिसर में आयोजित इस मुफ्त चिकित्सीय जांच व निशुल्क दवा वितरण शिविर में प्रखंड के दर्जनों गांवों से आये लगभग सवा सौ महिला, पुरुष व बच्चा मरीजो की फ्री में चिकित्सीय जाँच कर दवा दी गई.
डॉ पंकज के इस कार्य की पुरे प्रखंड वासियों ने तहे दिल सराहना की और इस नेक व पुनीत कार्य के आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. मुफ्त चिकित्सा शिविर में डॉ0 पंकज कुमार के साथ डॉo अनीता चौरसिया  भी शामिल रहीं. वहीं इस बाबत डॉ0 पंकज कुमार ने बताया कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है और गरीबो व असहाय लोगो की सेवा ही सच्ची सेवा है. माधुरी निदान केंद्र द्वारा माह के प्रत्येक शुक्रवार को गरीबो व असहाय मरीजो का मुफ्त इलाज किया जाता है. मौके पर पवन सिंह, नन्द जी श्रीवास्तव, रितेश अग्रवाल, जयशंकर गुप्ता, प्रभु जी चौधरी, विजय कुमार मिश्रा, महात्मा आचार्य डॉ0  रामाशंकर शास्त्री सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
You might also like

Comments are closed.