Abhi Bharat

सीवान : पत्रकार हमला कांड के मुख्य आरोपी कुख्यात धारा ने कोर्ट में किया सरेंडर

प्रियांशु कुमार

फाइल फोटो : पत्रकार राजेश अनल

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल के हिंदुस्तान अख़बार के क्राइम रिपोर्टर राजेश अनल पर हुए जानलेवा हमला मामले के मुख्य आरोपी कुख्यात धर्मेन्द्र उर्फ़ धारा ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया. मामले में पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार बनायीं जा रही दबिश के कारण शनिवार को उसने बेहद गुपचुप तरीके से सीजेम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया.

बता दे कि बीते 20 अगस्त को महाराजगंज में लगे उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला को देख कर देर रात में घर लौटते समय पत्रकार राजेश अनल पर कुछ अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था. अपराधियों ने राजेश के पीठ में पीछे से चाकू से कई वार कर डाले थे. जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें इलाज के लिया पटना में भर्ती होना पड़ा. वहीं राजेश ने सीवान सदर अस्पताल में ही पुलिस को सभी हमलावरों की पहचान बता दी थी. जिसके बाद पत्रकारों और जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस और प्रशासन पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबाव दिया जाने लगा जिस कारण पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने शुक्रवार को घटना के तीन आरोपियों सोनल कुमार, असरफ उर्फ़ लैला और मनीष कुमार उर्फ़ भोला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

वहीं शनिवार को मुख्य आरोपी और कुख्यात धारा ने भी सीजीएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. महाराजगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस धारा को रिमांड पर लेकर पुरे मामले की जानकार के लिए पूछ ताछ करेगी. वहीं सभी हमलावरों के जेल जाने की सुचना के बाद पीड़ित पत्रकार राजेश अनल और सीवान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सयोंजक अरविन्द कुमार पाण्डेय ने संतोष जाहिर किया. अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि अब पत्रकार कमजोर नहीं हैं. पत्रकारों पर हमला कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता. जो हमला करेगा उसे जेल जाना ही पड़ेगा.

You might also like

Comments are closed.