Abhi Bharat

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में दलित बस्ती के निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

अफ़जल अनवर

सीवान के महाराजगंज में गुरूवार को अनुमंडल कार्यालय के समीप वार्ड आठ में दलित बस्ती के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया. 92 लाख की लागत से बनने वाले भवन में 46 बांसफोर परिवार के लोग रहेंगे. आवास निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचारण के बीच हुई. पूजन के दौरान महादलित परिवार के महिलाओं ने मांगलिक गीत गाया. विश्वकर्मा बाँसफोर को महिमा मंडित कर भवन निमार्ण के लिए आयोजित पूजा में  बैठाया गया. घरवास की सारी रश्मे प्रशासन की मौजूदगी में पूरी हुई.

बताते चले कि 46 महादलित परिवार को पीएम आवास योजना के तहत महाराजगंज में आवास निर्माण कराया जायेगा जो मॉडल होगा. जिसका अनुकरण पूरे बिहार में होना तय माना जा रहा है. महाराजगंज के बाँसफोर लोग आजादी के पूर्व से शहर किनारे सड़क का अतिक्रमण कर निवास करते रहे है. नपं के कार्यपालक पदाधिकारी बसन्त कुमार ने बताया कि 46 दलित परिवार के लिये 92 लाख की लागत से भवन का निर्माण कराया जा रहा है. नपं के प्रयास से महादलित परिवार ने धन इकठ्ठा कर जमीन की खरीद की. जिस पर निर्माण कार्य भूमि पूजन के साथ ही शुरू हो गया. इन परिवारों को अब तक अपना भवन मयस्सर नही था, वे सड़क किनारे झोपड़ी डाल कर जीवन व्यतीत कर रहे थे.

भूमि पूजन में स्थानीय जदयू विधायक हेमनारायण साह, एसडीओ मंजीत कुमार, ईओ बसंत कुमार, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज, हरिशंकर आशीष, ललन प्रसाद, मन्नू सिंह, उमाशंकर सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.