Abhi Bharat

आस्था और श्रद्धा का केंद्र है महाराजगंज के महुआरी स्थित प्राचीन जंगली बाबा स्थान, शीघ्र पूरी होती है मनोकामनाएं

कामख्या नारायण सिंह

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित महुआरी गाँव के गौतम टोला में जंगली बाबा का स्थान लोगों की आस्था और श्रद्धा का प्रतिक है. काफी प्राचीन और प्रसिद्ध स्थान के रूप में विख्यात जंगली बाबा स्थान के बारे में ऐसी धरना है कि जंगली बाबा लोगों की मुरादें और मनोकामनाएं पूरी करते हैं वह भी यथाशीघ्र. यहाँ जो भक्त सच्चे मन से मन्नत माँगता है उसकी मनोकामनाएं तुरंत पूरी हो जाती है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षो पहले पूर्वजो द्वारा इस मंदिर  की स्थापना कराई गयी थी. जो आज भी जंगली ब्रह्म के नाम से प्रचलित है. लोगों का यह भी कहना है कि आज तक जो भी भक्त जंगली ब्रह्म बाबा से मन्नत मांगे है उनकी  मनोकामनाये पूरी हुई हैं.

वहीं जंगली बाबा स्थान के समीप ही एक सरकारी कन्या विद्यालय है जो कि बाबा के ही नाम से ही प्रचलित है. उत्क्रमित कानी मध्य विद्यालय जंगली ब्रह्म नामक इस सरकारी विद्यालय की 1981 में स्थापना हुयी थी. जिसके लिए ग्रामीणों ने जमीन को दान दिया था. 1982 से यह स्कुल लगातार चल रहा है. इस विद्यालय के चारो तरफ बड़े-बड़े घने पीपल के वृक्ष हैं. जिनके नीचे बैठ कर स्कुल के टीचर और विद्यार्थी कक्षाएं लगाते हैं. लोगो के बीच ऐसी मान्यता है कि ये पीपल के पेड़ करीब दो सौ वर्ष पुराने हैं और इन पेड़ो पर जंगली बाबा का वास है.

You might also like

Comments are closed.