Abhi Bharat

महाराजगंज के महुआरी में दो दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन, 1101 कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल स्थित महुआरी बाजार में शुक्रवार को दो दिवसीय हनुमत प्राण प्रतिष्ठान महायज्ञ का आयोजन किया गया. महायज्ञ को लेकर गाँव में भव्य कलस यात्रा निकाली गयी. जिसमे 1101 कन्याओं ने शिरकत करते हुए पंक्तिबद्ध होकर कलस यात्रा निकाली.

स्थल शुद्धिकरण के लिए 1101 कन्याओ की कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए हाथी, घोड़े, ऊंट व बैंड-बाजे भी शामिल किय गये.
वही कलश यात्रा के दौरान कन्याओ के लिए श्रद्धालु पानी पिलाने का काम कर रहे थे. मंदिर स्थल से कलशयात्रा शूरू होकर महुआरी गंडकी नदी में शिवालय घाट के पास पहुँची. जहा से कन्याओ ने पंडितों के द्वारा मंत्रोउच्चारण के बीच नदी से जलभर फिर वापस यज्ञ स्थल गयीं. इस दौरान पूरा वातावरण पंडितो के मंत्रोचारण से भक्तिमय और गुंजायमान हो चला. वही यज्ञ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिसमे प्रसिद्ध गायक रमेश सज्जल के द्वारा जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. यज्ञ और जागरण कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगो मेंअफ़ी उत्साह है. लोग पूरी श्रद्धा और आस्था के साथ यज्ञ में शिरकत कर पूजा कर रहे हैं बल्कि अपनी सेवा दान भी दे रहे हैं. इस दौरान गाँव के सभी स्त्री-पुरुषों ने भी यज्ञ स्थाल पर उपस्थित होकर पूजा पाठ करते हुए प्रसाद चढ़ाया.

You might also like

Comments are closed.