सीवान : जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में हुआ लोक अदालत का आयोजन
सीवान में गुरुवार को जिला उपभोक्ता प्रतितोष आयोग परिसर में 11 बजे से लोक अदालत का आयोजन किया गया.
विदित हो कि कोरोना महामारी से न्यायालिय कार्य बहुत बाधित हुआ है तथा लंबित वादों की संख्या भी बढ़ी है. संक्रमण काल में न्यायाचको को बहुत परेशानी हुई है. इसी आलोक में राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, पटना के निर्देशानुसार आज पुरे राज्य के जिला आयोगों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य समझौता का आधार पर वादों का निष्पादन तथा न्यायाचको को राहत देने था.
इस संदर्भ में वादों के सफल निष्पादन हेतु एक बेंच बनाया गया जिसमें जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह का सहयोग वरीय अधिवक्ता राजीव रंजन राजू तथा विजय कुमार तिवारी ने किया. अध्यक्ष के नेतृत्व में एकल पीठ ने समझौता के आधार पर 11 वादों का निष्पादन किया. अध्यक्ष ने बताया कि राज्य आयोग के निर्देशानुसार अब प्रत्येक माह में लोक अदालत का आयोजन होगा. उन्होंने न्यायाचको को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने वादों का लोक अदालत के माध्यम से निष्पादन कराए.
इस अवसर पर आयोग कर्मी राजीव कुमार गौतम, अर्जुन मिश्रा, मो यूसुफ, अजय कुमार यादव, मो इरफ़ान आलम, शुभावती कुशवाहा, ललिता कुमारी एवं आशा देवी उपस्थित थी. अंत मे अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने अधिवक्ताओ, वादी तथा प्रतिवादियों एवं आयोग के कर्मियों के सार्थक सहयोग के लिये धन्यवाद दिया. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.