Abhi Bharat

लायंस क्लब ने मूक बधिर विद्यालय में बैटरी चालित पंखा के साथ स्टेशनरी का किया वितरण

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान शहर में पिछले 25 वर्षो से चल रहे जिले के एकमात्र मूक बधिर विद्यालय की बदहाली को देख जिले की चर्चित संस्था लायंस क्लब आगे आयी है. लायंस क्लब द्वारा शुक्रवार को मूक बधिर विद्यालय का निरीक्षण किया गया और विद्यालय को बैटरी से चलने वाला एक टेबल फैन भेंट किया गया साथ ही विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के बीच स्टेशनरी का वितरण भी किया गया.

बता दे कि बोलने और सुनने में अक्षम बच्चों के लिए शहर के गांधी मैदान स्थित गूंगा लॉज में पिछले 25 वर्षो से चलने वाले जिले के इस इकलौते मूक बधिर की तरफ न तो सरकार ने कभी ध्यान दिया और किसी जनप्रतिनिधि अथवा प्रशासन ने. विद्यालय की बदहाली की खबर आये दिन मीडिया द्वारा प्रसारित होती रही है.

मीडिया से ही खबर मिलने के बाद सीवान लायंस क्लब के अध्यक्ष रह चुके शहर के प्रसिद्ध इएनटी चिकित्सक और डॉ एमडी शादाब ने लायंस क्लब से संपर्क साधा और विद्यालय की मदद के लिए आगे आने की अपनी एक राय रखी. जिसके बाद लायंस क्लब के वर्त्तमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव निशांत सागर, कोषाध्यक्ष अब्दुल हमीद, सदस्य डॉक्टर शहबाज उल हक सहित अन्य सदस्यों ने डॉ एमडी शादाब के साथ शुक्रवार को विद्यालय का दौरा किया और विद्यालय की दुर्दशा देखी.

इसके बाद लायंस क्लब के सदस्यों ने भीषण गर्मी को देखते हुए तुरंत एक बैटरी चालित पंखा विद्यालय को प्रदान किया. साथ ही विद्यालय में 8 की संख्या में लो एवं हाई बेंच, कैरम बोर्ड क्रिकेट रस्सी सहित अन्य खेल सामग्री प्रदान करने की बात कही. इस दौरान डॉक्टर शादाब ने कहा कि अकेले अपने दम पर इस तरह के विद्यालय को लंबे समय तक चलाए रखना एक असाधारण शख्स की ही बात है. विद्यालय के प्राचार्य अनिल मिश्र ने समाज में जो कार्य किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. हमें मीडिया के माध्यम से उनके कार्यों के बारे में जानकारी मिली है. जिसके बाद हम सब ने लायंस क्लब की ओर से इस विद्यालय को हर संभव सहायता करने का प्रण लिया है.

वहीं लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि बिना किसी सरकारी मदद के निजी प्रयास से यह विद्यालय 25 वर्षों से चल रहा है. ऐसे में हम सबका दायित्व है कि हम विश्वविद्यालय के बेहतरी के लिए मिल-जुलकर प्रयास करें.

वही निशांत सागर में कहा के विद्यालय की जो भी जरूरते होंगे उसकी पूर्ति लायंस क्लब सिवान करेगा. लायंस क्लब के सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि इस विद्यालय, विद्यालय के बच्चों एवं विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार मिश्र की किसी भी तरह से मदद करने से बढ़कर कोई कार्य नहीं हो सकता. शिक्षा का अलख जगाने वाले अनिल मिश्र समाज के लिए प्रेरणा है.

गौरतलब है कि सन 1992 में स्थापित सारण प्रमंडल के इस एकमात्र मूक बधिर विद्यालय को आज तक ना तो शिक्षा विभाग से संबद्धता प्राप्त हुयी है और ना ही किसी तरह की कोई सरकारी सहायता इस विद्यालय को मिली. विद्यालय भवन खंडहर में तब्दील हो चुका है और हमेशा इसके गिरने का डर बना रहता है.

You might also like

Comments are closed.