अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर समूचे सीवान ने किया योगाभ्यास, वीएम उच्च विद्यालय में लगा योग शिविर
सीवान में बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की धूम रही. जिले के सभी स्कूल-कॉलेजों से लेकर सरक संगठन और संस्थाओं में योगाभ्यास किया गया. जिसमे लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया.
बताते चले कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजन समिति द्वारा जहाँ स्थानीय वी एम उच्च विद्यालय के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव व प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉक्टर विनय कुमार सिंह द्वारा मंगल दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया.
इस मौके पर सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अथक प्रयास से ही संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है. प्रसिद्ध शल्य चिकित्सा डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने कहा कि चिकित्सक भी मरीजों को दवा के साथ-साथ योगासन करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं इस मौके पर मौजूद युवा योगाचार्य सुनील सिंह ने ताड़ासन, त्रिकोणासन, शवासन, मंडूकासन, चक्रासन, मकरासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम व प्राणायाम सहित योग के कई विधाओं का प्रशिक्षण दिया. साथ हीं योगासनों से होने वाले लाभ को भी बताया.
मंच का संचालन प्रभात रंजन ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक उत्पल पांडे थे. योग शिविर में भाजपा सहकारिता मंच के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, विभाग प्रचारक राजा राम, डॉक्टर शंकर सिंह, डॉक्टर एस कुमार, रविंद्र राय, नगर परिषद के उपाध्यक्ष बबलू साह, राघव राय, धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार वर्मा,आशीष राज, विजय कुमार, रवि रंजन श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद राजन साह, संजीत शाही सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
इसके अलावे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को को पतंजलि योगपीठ द्वारा बुधवार की सुबह पांच से छह बजे तक महावीरपुरम, छह से सात बजे तक एनसीसी डीएवी कैंपस में तथा सवा सात से सवा आठ बजे तक सिवान कारागार में योग शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान श्रीराम ओझा, जेपी सिंह, डॉ. सुनील विजय, योगेंद्र मित्तल आदि ने सहयोग किया.
वहीं प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के परमात्म दर्शन ओम शांति भवन,महावीरी पथ, मखदूम सराय में डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर श्रीनिवास के नेतृत्व में प्रोजेक्टर के माध्यम से राजयोगा का आयोजन हुआ.
रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के शहीद मैदान में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर निःशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया. योग प्रचारक मृत्युंजय मुन्ना पांडेय ने बताया कि शिविर के दौरान सुबह के छह बजे से आठ बजे तक विभिन्न योगासनों की जानकारी दी गई. विश्व योग दिवस के अवसर पर महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता सिवान में विद्यालय के लगभग 2100 छात्राओं एवं 50 शिक्षकों ने सामूहिक रुप से योगाभ्यास किया। प्राचार्य श्री राम सिंह एवम सचिव सुनील दत्त शुक्ल ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला.
बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के रामजानकी मठ परिसर में स्थित श्री नाथ सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में योग से निरोग रहने के तौर तरीके को विद्यालय के भैया बहनों प्रबन्धकारणी समिति प्रधानाचार्य आचार्य अधिकारी सदस्यों तथा समाज के बुद्धजीवीओ ने योग से निरोग रहने के गुर सिखे. भाजपा के किसान मोर्चा के जीला अध्यक्ष डॉ अनिल गिरी भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भाजपा युवा नेता सह पूर्व मुखिया सुनिल चंद्रवंसी, प्राचार्य अनिल राम आचार्य रविंद्र पांडेय रघुनाथ शरण कमलेश यादव लाल बाबू प्रसाद शैलेश यादव हरेंद्र मिश्र राकेश शुक्ला कवींद्र कुमार श्रीमती चिंता देवी सविता सिंह रंभा कुमारी ममता कुमारी अम्बेडकर प्रभात साखा के श्री राम बाबू अभिषेक कुमार सहित सैकड़ों बुद्धिजीव ने भाग लिया. आचार्य कमलेश कुमार ने योग विद्या को सिखाया.
हसनपुरा प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयो में सम्बंधित एचएम के नेतृत्व में योग शिविर लगाए गए इस दौरान एचएम ने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विद्यालयो के छात्र छात्राओं ने योग किया. साथ ही यह बताया गया कि योग करने से शरीर में कोई बिमारी नहीं होती है. अगर, बिमारी होती है भी तो योग से ठीक किया जा सकता है. यह योग कार्यक्रम मद्य विद्यालय धनवती, मध्य विद्यालय पसिवड़, मध्य विद्यालय लहेजी, मध्य विद्यालय मधवापुर आदि विद्यालयो में शारिरीक शिक्षको ने योग के गुर सिखाये.
वहीं दोन स्थित एसटीएस कम्प्यूटर में भी विश्व योग दिवस पर योग प्रशिक्षण का आयोजन किया गया.
Comments are closed.