सीवान : मंडल कारा में आयोजित की गई विधिक जागरुकता शिविर
सीवान में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा मंडलकारा मे विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया. प्रातः 11:30 बजे मंडल कारा परिसर मे जेलर कृष्णा कुमार झा की अध्यक्षता मे बैठक प्रारंभ की गई.
पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार राम ने बंदियो को प्ली बारगेनींग तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. प्रो असरार अहमद ने उपस्थित लोगो को मानवाधिकार के सम्बंध मे बताया. विदित हो की 10 दिसंबर को प्रति वर्ष सम्पुर्ण विस्वा मे मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में बिहार में एक सप्ताह तक मानवाधिकार दिवस मनाया जा रहा है. आम जन को उनके अधिकारो के प्रति जागरुक किया जा रहा है. प्रो असरार ने आगे कहा कि हम किसी भी व्यक्ति के प्रति हो रहे अन्याय को रोके, विरोध करे और साथ ही साथ प्रण ले कि किसी के भी अधिकार का हनन नही होने देंगे. वहीं अधिवक्ता राजीव रंजन राजू ने कहा कि सन 1948 मे संयुक्तराष्ट्र संघ ने मानवाधिकार को कानूनी जामा पहनाया. उन्होने आगे कहा कि मानवाधिकार प्रकृति प्रदत अधिकार है जिसका हनन मानवाधिकार का उल्लंघन है. सभाध्यक्ष कृष्णा कुमार झा ने कहा कि इस वर्ष का विषय समानता है. शिक्षा, जीवन, स्वतंत्रता, गोपनीयता, विवाह, अभिव्यक्ति और कार्य से सम्बंधित सारे अधिकार मानवाधिकार के अंदर आते है.
सहायक जेलर सुधीर कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञसे ज्ञापित किया. इस अवसर पर अधिवक्ता राजेश कुमार, पीएलभी मिथलेश कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ो श्रोता व अनेक कर्मी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.