Abhi Bharat

सीवान के जीरादेई स्टेशन के प्लेटफोर्म से शराब की बड़ी खेप के साथ तीन धंधेबाज धरायें

अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के जीरादेई पुलिस ने शनिवार को छापेमारी कर शराब की एक बड़ी खेप को बरामद किया. करीब 100 से ज्यादा देसी और विदेशी शराब के बोतलों की इस खेप को जीरादेई रेलवे स्टेशन के प्लेटफोर्म पर छिपा कर रखा गया था. मामले में पुलिस ने तीन शराब धंधेबाजो को भी गिरफ्तार किया है.
जिले में शराब कारोबारी व शराबियो पर पुलिस व उत्पाद विभाग कि करवाई लगातार जारी है. इसके बावजुद रोज कही न कही से शराब कारोबारी पकड़े जा रहे है. जीरादेई रेलवे स्टेशन परिसर पर पुलिस ने नाटकीय ठंग से शराब के बड़े कारोबारी का भंडाफोड़ किया है. साथ ही जिरादेई थाना क्षेत्र से शराब के बड़ी खेप बरामद किया. पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म पे छुपाकर रखी गयी लगभग 87 बोतल विदेशी और 17 बोतल देशी शराब बरामद किया.
जीरादेई थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा को एक दिन पहले इसकी सूचना मिली थी. जिसके बाद थाना प्रभारी ने शराब बरामदी को लेकर छापामारी शुरू कर दी और शनिवार की शाम स्टेशन परिसर में ही शराब के साथ 3 कारोबारी को धर दबोचा. थाना प्रभारी सुनील कुमार शर्मा ने बताय कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरविन्द कुमार पिता भोला कुमार, मकदूम सराय सीवान, दूसरा हसन धोबी पिता हलीम धोबी इसलमिया नगर सीवान और तीसरा मुना लारी पिता जान मोहमद लारी थाना लार के रूप में हुयी है. 
You might also like

Comments are closed.