Abhi Bharat

बेगुसराय में भारी मात्रा में भूटानी शराब के साथ चार गिरफ्तार, मामले में यात्री बस भी जब्त

नूर आलम

बेगुसराय में शनिवार की अहले सुबह जीरोमाइल थाने की पुलिस ने जीरोमाइल गोलम्बर पर सघन वाहन जाचं के क्रम में यात्रियों से भरी बस से 95 शीलबंद बोतल में 35 लीटर भूटानी शराब के साथ बस सहित बस के चालक, उप चालक, कंडक्टर एवं बस पर सवार शराब के धंधेबाज समेत चारों को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल किया.

बेगूसराय पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा के द्वारा विगत तीन दिनों से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत जीरोमाइल ओपी पुलिस ने जाँच के दौरान नार्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉपरेशन की बस में रखे तीन बैग से 95 बोतल भूटानी शराब को जब्त कर लिया. जिरोमाइल ओपी थानाध्यक्ष यशोदानन्द पाण्डेय ने इस सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि अलीपुरद्धार बंगाल से मोतिहारी के लिए बस डब्लू बी 63ए-2348 यात्रियों को लेकर जा रहा था. जांच के दौरान बस में रखे तीन बैग में 750 एमएल का 23 पीस, 375 एमएल का 24 पीस, 180 एमएल का 48 पीस विदेशी शराब जब्त किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने बस चालक अलीपुरद्धार पश्चिम बंगाल निवासी प्रदीप कुमार राय, हरिशंकर अधिकारी, बस कन्टेक्टर मोतिहारी चकिया थाना निवासी पारस साह एवं धंधेबाज मोतिहारी निवासी जयप्रकाश भगत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं उक्त बस को भी जब्त कर लिया गया. विदित हो कि जयप्रकाश के द्वारा अवैध शराब का धंधा चलाया जा रहा था.

छापेमारी दल में ओपी अध्यक्ष जीरोमाइल यशोदानंद पांडेय, लगनदेव राम, कमलेश कुमार सिंह एवं सिपाही रामविलास यादव सहित शस्त्र पुलिस बल शामिल थे. जिले में शराब के साथ बस जब्त पहली बार जब्त हुई है. वहीं जीरोमाइल ओपी थानाध्यक्ष यशोदानन्द पाण्डेय के सेल्फ स्टेटमेंट के आधार पर बिहार मद्धनिषेध उत्पाद अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत थाना काण्ड संख्या 263/17 में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ कर दिया गया है.

You might also like

Comments are closed.