सीवान : बड़हरिया के हरदिया में जीविका ग्राम संगठन को मिला भवन, डीडीसी ने किया शिलान्यास
सीवान में बड़हरिया प्रखंड स्थित कोइरी गावां पंचायत के हरदिया गांव में मनरेगा के माध्यम से बनने वाली जीविका ग्राम संगठन भवन का शिलान्यास गुरुवार को डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि एवं मुखिया राजकली देवी की उपस्थिति में ईंट रख कर किया.
जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के लिए बनने वाली भवन की लागत 16 लाख तय कि गई है. इस भवन में उचित कमरा जिसमें ग्राम संगठन से संबंधित कार्यालय में कार्य किए जाएंगे. ग्राम संगठन के लेखापाल एवं अन्य कर्मियों की मीटिंग, दीदीयों का प्रशिक्षण, उन्मुखीकरण कार्यशाला आदि जीविका भवन में संपादित किया जाएगा. डीडीसी ने कहा कि प्रखंड में अभी एक ग्राम सभा भवन बन रहा है. आने वाले दिनों में हर एक ग्राम संगठनों के लिए भवन बनाए जाएंगे. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि जीविका दीदी जिस रफ्तार से कार्य कर रही है. ग्राम संगठन भवन बन जाने से कार्यों में और तेजी होगी और अपनी गतिविधियों को संतुलित अवैध तरीके से क्रियान्वित कर सकेंगी.
इसके बाद डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव ने हरदोबारा पंचायत में स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया. वहीं मुखिया, पीआरएस, आवास योजना सहायक के साथ बैठक कर कार्यों में तेजी लाने की बात कही. मौके पर स्वच्छता प्रखंड प्रभारी मधुप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि के साथ अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.