Abhi Bharat

सीवान : रामनवमी को लेकर डीएम-एसपी ने बड़हरिया में की शांति समिति की बैठक

सीवान में रामनवमी पूजा को लेकर बड़हरिया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा, डीडीसी भूपेंद्र नारायण यादव, एसडीएम रामबाबू बैठा ने की. बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आए गणमान्य जनप्रतिनिधियों और दोनों समुदायों के लोगों ने भाग लिया.

बैठक में रामनवमी पूजा एवं जुलूस के दौरान दूसरे समुदायों के धार्मिक भावनाओं को ध्यान रखने, पूर्व के निर्धारित रूट पर ही रामनवमी जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने, हुड़दंगियो पर नजर रखने आदि पर विचार विमर्श किया गया. अध्यक्षता कर रहे जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि पूजा एवं जुलूस के दौरान पूर्व निर्धारित रूट से ही रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा. निर्धारित डेसीबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानो पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र के लिए दुकानदार को भी लिखित आवेदन देना होगा. बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान संप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई.

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, थाना अधक्ष पंकज कुमार, एसआई रामविनयशर्मा, एएसआई राजकुमार मिश्रा, एएसआई राजकुमार कश्यप, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, पूर्व मुखिया सुनील कुमार चंदेल, मुखिया फंसीज्जमा, मुखिया भुट्टू अहमद,अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, रिंकू तिवारी, प्रेम प्रकाश सोनी, दाऊद खान, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रहमुउद्दीन खान, सरपंच हाजी नूर आलम, सरपंच झगरु यादव, रंजन सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, सुभाष शर्मा, श्याम कुमार, केशव महतो, मुन्ना खान समेत दोनों समुदायों के गणमान्य लोग के साथ साथ थाने के पुलिस कर्मी मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.