Abhi Bharat

सीवान में केंद्र सरकार के खिलाफ युवा जदयू ने दिया एक दिवसीय महाधरना, देश में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ने का लगाया आरोप

सीवान में शनिवार को युवा जदयू के बैनर तले जनता दल यु के नताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ समाहरणालय के समीप एक दिवसीय महाधरना दिया. वरिष्ट जदयू नेता और जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव मंसूर आलम ने इस एक दिवसीय महाधरना में शिरकत करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

केंद्र सरकार के तीन साल पुरे होने पर देश में किसी प्रकार का विकास नहीं होने का आरोप लगाते हुए युवा जदयू जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह ने कहा कि जब से केंद्र में मोदी सरकार आई है पुरे देश भर में गरीबी और बेरोजगारी बढ़ गयी है.उन्होंने कहा की 2016-2017 का आर्थिक सर्वे रिपोर्ट और श्रम मंत्रालय द्वारा जारी 2016-2017 का रिपोर्ट बताता है कि बेरोजगारी दर में काफी इजाफ़ा हुआ है जो कि 2012-2014 के मुकाबले बढ़कर पांच प्रतिशत हो गया है. वहीं जदयू के पूर्वआदेश महासचिव मंसूर आलम ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश जनता के साथ धोखा और छलावा करने का आरोप लगाया.मंसूर आलम ने कहा कि देश में गरीबीर बेरोजागारी में बड़े पैमाने पर वृद्धि हुयी है. आज हर चीज महंगा हो गया है. लोगो को खासकर युवाओं को कही रोजगारही मिल रहा है. प्रधान मंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत दिए जाने वाले रोजगारो में भारी गिरावट आई है. उन्होंने रोजगार के सभी क्षेत्रों विनिर्माण, व्यापार, निर्माण कार्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुचना प्रद्योगिकी और ट्रांसपोर्ट आदि में भी रोजगार के अवसरों में गिरावट आने की बाते कही.

धरना में मंसूर आलम और मुन्ना सिंह के अलावें युवा जदयू के वरीय उपाध्यक्ष व प्रवक्ता मतीन अहमद, सुनील कुमार,प्रदेश सचिव वेड प्रकाश दुबे, जिला महासचिव सुशिल गुप्ता, अध्यक्ष महादलित प्रकोष्ठ नंदलाल राम,पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, राज्य परिषद् सदस्य शम्भू प्रसाद और कार्यकारी जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव पटेल सहित सैकड़ो युवा जदयू नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.