सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर विजयहाता में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हुआ आयोजन
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में मंगलवार को 71 वां स्वतंत्रता दिवस हर्सोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के सचिव सुनील दत्त शुक्ला ने ध्वजारोहण किया.
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक व साहसिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. जिसे देख उपस्थित दर्शकों और अभिभावकों की भीड़ भाव-विभोर हो गयी. घोष दल ने भिन्न-भिन्न प्रकार की आकृति बनाकर खूब वाह-वाही बटोरी. इस दौरान विद्यालय के भैया और बहिनों ने देश के लिए अपना सर्वस्व अपरं कर देने का संकल्प भी लिया.
इस मौके विद्यालय के प्राचार्य श्री राम सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज फिर देश अंदर-बाहर दोनों जगहों पर दुश्मनों से लड़ रहा है. ऐसे में पुन: हुंकार भर दुश्मनों को मार भगाना है. उन्होंने कहा कि आज दुश्मन के रूप में भ्रष्टाचार भी अपना पंख फैला चूका है. हमे उसके पंख हमेशा के लिए काट देना है. उन्होंने कहा कि हम स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करें. यह भी एक अच्छी देश सेवा होगी.
Comments are closed.