Abhi Bharat

सीवान : हुसैनगंज पुलिस ने भारी मात्रा में शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार

मो फहीम

सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हंसपुरवा गाँव में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. वहीं मामले में पुलिस ने एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने के साथ साथ कुल नौ लोगों को अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज किया है.

बताया जाता है कि रविवार की रात हुसैनगंज थानाध्यक्ष विनय कुमार अपने गस्ती में थे तो उन्हें गुप्त सुचना मिली कि गोपालपुर और हंसपुरवा गाँव में भारी मात्रा में शराब की बिक्री हो रही है. जिसके बाद विनय कुमार अपने दल बल के साथ हंसपुरवा के रामपुर बलिन्द्र सिंह के बगीचा में पहुंचे. जहाँ एक ईट नुमा करकट के मकान में एक आदमी बैठा था. पूछने पर उसने बताया कि वह वहाँ सोने के लिए आता है. वहीं जाँच करने पर वहां से 60 पेटी 180 एमएल की कुल 518 लीटर और 400 एमएल की रोमियो शराब बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति का नाम बिट्टू उर्फ़ प्रकाश सिंह है जो हंसपुरवा का ही रहने वाला है.

वहीं मामले में पुलिस ने बिट्टू सिंह के अलावें आठ अन्य लोगो को अभियुक्त बनाया है. जिसमे नीरज सिंह, सुभनराड सिंह, बलिन्द्र सिंह और गोपालपुर निवासी चिरैमा उर्फ़ राजेंदर व अशोक साह, नवलपुर निवासी हरेन्द्र चौधरी, बडराम निवासी राजेन्द्र चौधरी व हुसैनगंज के  विजय चौधरी शामिल हैं.

You might also like

Comments are closed.