सीवान में जन्माष्टमी के मौके पर बांके बिहारी मंदिर में होगी मटका फोड़ प्रतियोगिता
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान के हुसैनगंज प्रखंड स्थित श्रीबांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम में बांके बिहारी जन्मोत्सव के सुचारु रुप से संचालन के लिए कई समितियों का गठन किया गया है. सोमवार को इस संबंध में एक आवश्यक बैठक मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष ए के पांडेय की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
बैठक में बांके बिहारी जन्मोत्सव 15 अगस्त को मनाई जाएगी इस दिन प्रातः रुद्राभिषेक और सायं काल में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति मृत्युंजय मिश्र एवं साथियों द्वारा की जाएगी. वहीं दूसरे दिन यानी 16 अगस्त को प्रातः काल में वृद्धजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा और इसके पश्चात मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें प्रवेश नि:शुल्क होगा व प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए राशि निर्धारित कर दी गई हैं. जो क्रमशः पांच, तीन और दो हजार रूपया की होगी. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए मटका फोड़ प्रतियोगिता के अध्यक्ष अजय यादव को बनाया गया है. वहीं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह हथौड़ा पंचायत के मुखिया विजय चौधरी को स्वागत समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. मटका फोड़ प्रतियोगिता के दिन ही महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा.
इस अवसर पर समाजसेवी नीलमणि पांडेय उर्फ लालबाबू पांडेय, मुखिया विजय चौधरी, अजय यादव, हरी साह, मैनेजर साह, संदीप कुमार, मनीष कुमार ,कृष्णा जी, बालेश्वर जी व राजकुमार आदि मौजूद थे.
Comments are closed.