सीवान में ससुराल से आभूषण, कीमती सामान और नकदी लेकर नव विवाहिता हुयी फरार

अभिषेक श्रीवास्तव
Read Also :

बताया जाता है कि एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा उसरी गाँव निवासी जयप्रकाश दुबे के बड़े भाई की कुछ दिन पहले ही रिंकी कुमारी नामक एक युवती से शादी हुयी थी. शादी के कुछ दिन बाद उसका पति बाहर नौकरी करने चला गया. वहीं शनिवार को रिंकी के मायके वाले उससे मिलने ससुराल आये. रात में खाना खाने के बाद जब घर के सभी लोग सो गये तब रिंकी अपने मायके वालो के साथ मिलकर घर में रखे कीमती सामान, आभूषण और घर में रखे नकदी रुपयों को लेकर फरार हो गयी.
वहीं घटना की जानकारी घर वालो को रविवार की सुबह तब हुयी जब घर वाले सो कर उठे और घर में आये सभी मेहमानों के साथ रिंकी और घर के सामानों को गायब पाया. इस संबंध में रिंकी के देवर जयप्रकाश शर्मा द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन देक्रर अपनी भाभी रिंकी देवी(26), अजय शर्मा(45), विजय शर्मा(40), मुसमात किरण देवी(50), गुड़िया देवी, दीपक शर्मा(27) व रोहित शर्मा(20) सहित कुल सात लोगो पर गालीगलौज व मारपीट कर धमकी देते हुये रुपये और जेवरात ले जाने का आरोप लगाया है. हालाकि एमएच नगर हसनपुरा थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रिंकी देवी की तरफ से भी दहेज़ के लिये प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुये आवेदन प्राप्त हुआ है. जाँच कर करवाई की जायेगी.
Comments are closed.