सीवान : शौच के लिए जा रही महिला पर फब्ती कसने को लेकर हुए विवाद में आधा दर्जन लोग घायल
सीवान से बड़ी खबर है जहां शौच के लिए जा रही महिला पर फब्ती कसने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी, जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना एमएच नगर थाना क्षेत्र के रजनपुरा गांव की है.
बताया जाता है कि में शनिवार की संध्या शौच करने जा रही महिला पर व्यंग कसने को लेकर दो पक्ष आपस मे भीड़ गये. जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमे दोनों पक्ष के तीन-तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज गुरुजवा जलालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में कराया गया. इस संबंध में दोनों पक्षो की ओर से स्थानीय थाने में आवेदन दे एक-दूसरे को आरोपित किया गया है.
एक पक्ष के घायल अमरजीत भगत ने बताया कि मेरे घर की महिला शनिवार शाम करीब छः बजे शौच के लिये बाहर जा रही थी. उसी बीच गांव के ही रंजीत भगत तथा आनंद भगत ने उसपर फब्ती कस दी. घर आ उसने अपनी आप बीती सुनाई. जब मैं उनलोगों से इसके बारे में पूछताछ करने गया तो वे लोग आग-बबूला हो गये और लाठी-डंडे से पीटने लगे. जिससे मेरा सिर फट गया. हो-हल्ला सुन जब मेरे पुत्र राकेश प्रसाद व विकास प्रसाद मुझे बचाने पहुचे तो ध्रुप भगत, गेना भगत, धनीलाल भगत व योगेंद्र भगत समेत छः लोगो द्वारा हम तीनों बाप-बेटो को लाठी-डंडे से पीटकर जमीन पर गिरा दिया और मेरे गले का सोने का चैन नोच जान से मारने की धमकी दे चलते बने.
वहीं दूसरे पक्ष के कृष्णा भगत की पत्नी किरण देवी ने भी थाना में आवेदन देकर अमरजीत भगत, राकेश भगत तथा विकास भगत समेत तीन को नामजद करते हुये छेड़खानी तथा लाठी व चाकू से हमला कर लहूलुहान करने का आरोपी बनाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष से आवेदन प्राप्त है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.