Abhi Bharat

पटना : जदयू सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, एम्स में भर्ती

पटना से बड़ी खबर है, जहां राज्य भर में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण में अब जदयू के संगठन महासचिव और पार्टी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. जदयू सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. रविवार को दोनों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया.

बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव को लेकर आरसीपी सिंह लगातार एक्टिव थे. जदयू ने राज्य के सभी 243 विधान सभा क्षेत्र के लिए वर्चुअल सभा की थी. 60 से अधिक वर्चुअल सभा में आरसीपी सिंह भी मौजूद थे. इसके साथ ही जदयू के सभी प्रकोष्ठ की पिछले दिनों बैठक भी हुई थी. इन बैठकों में जदयू के एक नेता आरसीपी सिंह के बगल में बैठते थे. बाद में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. संभावना जताई जा रही है कि उन्ही से आरसीपी सिंह भी संक्रमित हो गए.

गौरतलब है बिहार में कोरोना लगातार अपने पांव पसारते जा रहा है और उसकी जद में आम से लेकर खास वर्ग के लोग भी तेजी से आते जा रहे हैं. वर्त्तमान में जहां राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 54,508 हो गई है. वहीं पटना के डीएम कुमार रवि समेत अन्य 18 अधिकारियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. जबकि कोरोना की जद में आने के बाद विधानसभा में अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान होम आइसोलेशन में हैं. इससे पहले भी कई नेता कोरोना की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह समेत कई अन्य शामिल हैं. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.