Abhi Bharat

सीवान के गुठनी में रूद्र महायज्ञ को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिरकत

सीवान के गुठनी प्रखंड क्षेत्र के बसुहारी गाँव मे चल रहे प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ व प्राण प्रतिष्ठा के तीसरे दिन शुक्रवार को भगवान शिव की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. इस मौके पर नवनिर्मित शिव मंदिर में स्थापित होने वाले शिव परिवार की प्रतिमाओं को क्षेत्र के कई गांवों में घुमाकर देवमन्दिरों के स्पर्श कराया गया.
इस भव्य शोभा यात्रा में हाथी-घोड़े से लैस बैंड बाजा के साथ लोगों ने हर जगह की परिक्रमा की. शोभा यात्रा बलुआ, बसुहारी, खड़ौली, सहित प्रखंड के दर्जनों गांवो में घूमी.जिसमे घर-घर जाकर भगवान शिव व उनके परिवार की प्रतिमाओं का लोगो से पूजन कराया गया.
वहीं शनिवार की सुबह में अन्नादिवास, जलाधिवास के बाद सभी मूर्तियों को स्थापित किया जाएगा.
मौके पर मौजूद आचार्य पंडित गिरिवर्धर पांडेय और पंडित दिनेश पांडेय ने बताया कि यज्ञ के मध्य में ही प्राण प्रतिष्ठा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि भगवान शिव के शोभा यात्रा में शामिल होने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और मनुष्य को सदबुद्धि प्राप्त होती है.
शोभा यात्रा डॉ अरुण पांडेय के अध्यक्षता में में निकाली गयी. इस मौके पर बैरिस्टर यादव, विकास सिंह, अनिल सिंह, विशाल सिंह, दुर्गेश यादव, अतुल सिंह, विजय चौहान, राहुल शर्मा, अंकुर सिंह, हिमांशु सिंह, आचार्य पंडित गिरिवर पांडेय, आचार्य अवधेश पाण्डेय, माधव पाण्डेय, मुरलीधर पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय, उद्धव पाण्डेय, रंजन पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहें.
You might also like

Comments are closed.