सीवान में महिला अल्पावास गृह से लड़की फरार
अभिषेक श्रीवास्तव
हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले सीवान के महिला अल्पावास गृह से एक बार फिर एक लड़की फरार हो गयी है. घटना शनिवार की देर शाम की है. घटना का खुलासा तब हुआ जब फरार लड़की की तलाश में थक हार कर अल्पावास गृह के आरटीओ द्वारा रविवार की सुबह नगर थाना में इसकी लिखित शिकायत दी गयी.
बताया जाता है कि मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत महिला विकास निगम व समाज कल्याण विभाग द्वारा सीवान के ब्लड बैंक में संचालित अल्पावास गृह से फरार लड़की का नाम रानी कुमारी है. जो कि गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के रविन्द्र यादव की पुत्री बताई जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रानी ने चार वर्ष पूर्व घर वालों के डांटने पर अपना घर छोड़ दिया था. जिसके बाद पुलिस के हत्थे आई रानी तीन वर्षो तक नारी निकेतन और एक साल छपरा बाल सुधार गृह में रह चुकी है. बीते 24 अगस्त को बाल कल्याण समिति ने उसे अल्पावास गृह में भेजा था.
वहीं सूत्र बताते हैं कि शनिवार को बसंतपुर से एक युवती को अल्पावास गृह में लाया गया. जिसे अल्पावास कर्मी सुनीता ने रानी के कमरे में ही रखा. वहीं शाम में रानी अपने कमरे से नदारद पायी गयी. जांच किया गया तो उसके कमरे के पीछे की खिड़की का सीसा टुटा हुआ पाया गया. जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि वह सीसा तोड़ उसी रास्ते से फरार हो गयी है. इस सम्बन्ध में अल्पावास की आरटीओ कुमारी प्रीती द्वारा नगर थाना में सुचना दिए जाने के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है. बता दे कि अल्पावास गृह से पूर्व में भी कई बार कई युवतियां और लड़कियां फरार हो चुकी हैं.
Comments are closed.