Abhi Bharat

बेगूसराय के अभिषेक ने बीपीएससी के सहायक अभियोजन परीक्षा में पायी सफलता

नूर आलम

बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के समसा गाँव निवासी अभिषेक आनंद ने बिहार लोक सेवा आयोग के सहायक अभियोजन परीक्षा 2013 में 23 वां रैंक प्राप्त किया है. अभिषेक की इस उपलब्धि से उनके परिवार समेत पुरे गाँव में ख़ुशी की लहर है.

बिहार लोक सेवा आयोग के सहायक अभियोजन परीक्षा 2013 के परीक्षा परिणाम में बिहार में 23 वां रैंक ला अपने माता पिता ही नहीं जिले का भी नाम अभिषेक ने रौशन किया है. मंसूरचक प्रखंड के समसा गांव निवासी शशि भूषण दत्त झा व स्व विमला दत्त के छोटे पुत्र और पूर्व प्रमुख शेषभूषण दत्त झा का भतीजा अभिषेक आनंद का बचपन से ही न्यायिक सेवा में जाने का सपना था. अभिषेक ने वर्ष 1998 में नर नारायण सिन्हा उच्च विद्यालय मंसूरचक से द्वितीय श्रेणी से मैट्रिक पास किया और वर्ष 2000 में बीडी इभनिंग कॉलेज पटना से प्रथम श्रेणी से आईएससी के साथ-साथ वर्ष 2010 में आरपीएस लॉ कॉलेज पटना से एलएलबी प्रथम श्रेणी से पास किया. वर्ष 2013 में बिहार लोकसभा सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक लोक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा में 23 वां रैंक प्राप्त कर अपने लक्ष्य को प्राप्त किया.

अभिषेक ने बताया कि जल्द ही कई न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम आने वाला है. उसमें भी निश्चित सफलता की बात कही. अभिषेक के पिता पटना में विद्युत विभाग में अधिकारी थे. बड़ा भाई आलोक भूषण भारतीय रेलवे में गार्ड के पद पर हैं जबकि मझिला भाई आशुतोष भूषण केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो में बेगूसराय में सीनियर अधिकारी हैं.

You might also like

Comments are closed.