Abhi Bharat

सीवान में निर्माणाधीन मकान की टैंक में गिरे चारों मजदूरों की दम घुटने से मौत, डीएम ने चार-चार लाख रुपये मुआवजे का किया ऐलान

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में महादेवा ओपी क्षेत्र के नयी बस्ती विवेकानंद नगर स्थित एक निर्माणाधीन मकान की सेप्टिक टैंक में गिरे चारों मजदुरों की दम घुटने से मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसे के बाद सीवान के जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने सभी मृत्तकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने की घोषणा की.

बता दें कि शनिवार को विवेकानंद नगर मुहल्ला स्थित एक निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक का सेंट्रिंग खोलने के क्रम में दो मजदुर टैंक के अंदर गिर गये जिसके बाद ठीकेदार ने शोर मचाकर लोगो को बुलाया और फिर खुद दोनों को बचाने टैंक के अन्दर कूद गया. वहीं तीनों के टैंक में जाने की सुचना मिलने के बाद बगल में एक दुसरे मकान में काम कर रहे एक अन्य मजदुर भी तीनो को बचने के लिए टैंक में उतरा. इस दौरान वह भी टैंक में गिरा गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने जेसीबी की मदद से टैंक को तुड़वाकर चारो को बाहर निकलवाया. जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. जहाँ चिकित्सको ने चारों को मृत्त घोषित कर दिया.

टैंक में गिर कर मरने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गाँव निवासी सुरेश राम का पुत्र ठीकेदार डब्लू कुमार, मुन्नीलाल राम का पुत्र भरत राम, राधाकिशुन राम का पुत्र हलचल कुमार और मुफस्सिल थाना के ही गोपालपुर गाँव निवासी सफी मिया का पुत्र अरमान अली हैं. वहीं घटना के बाद डीएम महेंद्र कुमार ने चारों की मौत को अस्वाभाविक मौत बताते हुए सभी के परिजनों को चार-चार लाख रूपये मुआवजा देने की बाते कहीं. वहीं सीवान के भाजपा सांसद ओमप्रकाश यादव ने दिल्ली से फोन कर अपने प्रतिनिधि के मार्फ़त चारों मृत्तकों के परिजनों को अपने वेतन मद से पांच-पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की. साथ ही सांसद ने जिलाधिकारी और श्रम विभाग से चारों के परिवार को यथा संभव आर्थिक मदद दिए जाने की अपील की.

You might also like

Comments are closed.