Abhi Bharat

सीवान : तेज बारिश के बीच बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत

सीवान में गुरुवार को मौसम की बदली मिजाज लोगों के लिए आफत बन गयी. जहां तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात में पांच लोगों की जान चली गयी वहीं जिले भर में कई लोगों के अक्रांत होने की सूचना है.

बता दें कि गुरुवार को अचानक शुरू हुई जोरो की बारिश के बीच जिले में कई जगह आकाशीय बिजली गिर गयी, जिसमे अब तक पांच लोगों की मौत हो गयी, जिनके शव सीवान सदर अस्पताल लाये गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, हुसैनगंज प्रखंड से दो, हसनपुरा से एक और बड़हरिया एवं सीवान सदर प्रखंड से एक-एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जान चली गयी. वहीं जिले के कई अन्य क्षेत्रों में भी लोगों के प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है.

हालांकि मौसम विभाग द्वारा मौसम के इस बदलते रुख की चेतावनी पहले से ही दे दी गयी थी, जिस बाबत सीवान जिला प्रशासन ने दो दिनों पूर्व सतर्कता बरतने की सूचना जारी कर दिया था. मौसम विभाग के अनुसार 27 जून से लेकर 29 जून तक भारी वर्षा और ओलावृष्टि के पूर्वानुमान लगाए गए हैं. (सृष्टि श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.