सीवान : दिनदहाड़े कलेक्शन एजेंट से पांच लाख साढ़े 17 हजार रुपये की लूट, स्टाइल बाजार और विशाल मेगा मार्ट का था रुपया

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने शहर के स्टाइल बाजार और विशाल मेगा मार्ट के कलेक्शन का पांच लाख साढ़े 17 हजार रुपये लूट लिया और फिर आराम से फरार हो गए. घटना नगर थाना क्षेत्र के डीएवी कॉलेज रोड की है.
बताया जाता है कि मंगलवार को स्टाइल बाजार और विशाल मेगा मार्ट से रुपए कलेक्ट कर कलेक्शन एजेंट मोहित कुमार श्रीवास्तव बैंक में रुपए जमा करने जा रहा था, तभी उसके पीछे लगे बाइक सवार अपराधियों ने उसकी बाइक में ठोकर मार कर उसे गिरा दिया और फिर बैग में रखे रुपए लेकर फरार हो गये.
वहीं घटना के बाद से मौके पर पहुंची नगर थाना और मुफस्सिल थाना के पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलवक्त, आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि अपराधियों की पहचान हो सके. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.