Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया नगर पंचायत उपचुनाव के लिए ईवीएम कमिश्निंग कार्य पूरा

सीवान में बड़हरिया प्रखंड के नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 वार्ड पार्षद के रिक्त पदों के लिए उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है. नगर पंचायत वार्ड पार्षद के लिए 9 जून को मतदान केंद्र बड़हरिया कन्या मध्य विद्यालय पर होगा.

इसके लिए प्रखंड मुख्यालय में उप समाहर्ता सह निर्वाचि पदाधिकारी सुश्री वृषभानु चंद्रा, बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, बीपी आरओ सूरज कुमार, तकनीकी सहायक प्रीतम कुमार, सुनील कुमार, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, आशुतोष कुमार मिश्रा की उपस्थिति में ईवीएम की कमिश्निंग कार्य पूरा कर लिया गया.

उप समाहर्ता सह निर्वाची पदाधिकारी सुश्री वृषभानु चंद्रा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि सभी उम्मीदवारों की उपस्थिति में 5-5 वोट मॉक पोल कर देखा गया और उम्मीदवारों की मौजूदगी में ईवीएम कमिश्निंग का कार्य पूरा कर ब्रज गृह में ईवीएम को सील कर दिया गया. नगर पंचायत वार्ड पार्षद वार्ड संख्या 5 के लिए मतदान 9 जून को कराया जाएगा और मतगणना 11 जून को होगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.