Abhi Bharat

धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान लाने पर कला निकेतन ने कलाकारों को किया सम्मानित

अभिषेक श्रीवास्तव

झारखण्ड के धनबाद में आयोजित अखिल भारतीय नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता में सीवान जिले की संस्था कला निकेतन के प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने के उपलक्ष्य में रविवार को अभिन्दन सह सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.

कला निकेतन द्वारा स्थानीय कॉर्पोरेशन बैंक के उपरी मंजील पर आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कला निकेतन के मुख्य संरक्षक और जदयू नेता मंसूर आलम ने शिरकत किया. कार्यक्रम में मंसूर आलम ने कला निकेतन के सभी कलाकारों को किया सम्मानित करते हुए उन्हें मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया. सम्मानित किये गयें कलाकारों में ऋषिराज, पंकज कुमार, आशीष कुमार, रूद्र कुमार, मनीष पाण्डेय, सोनी गोस्वामी, प्रीति कुमारी, खुशबू पाण्डेय, उज्ज्वल कुमार, व आकाश कुमार शामिल रहें.

वहीं मंसूर आलम ने कहा कि कला निकेतन एक ऐसी संस्था है जहां कलाकारों को एक मंच मिलता है जिसके मार्फ़त वे एक मुकाम हासिल करते हैं. कला निकेतन के निदेशक विजय श्रीवास्तव ने कहा कि धनबाद में हुए अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में सीवान की जीत हुई थी जिसको लेकर सभी कलाकारों को सम्मानित करना था जो आज संस्था के मुख्य संरक्षक के कर कमलो द्वारा सम्पादित हुआ. इसको लेकर मैं काफी गौरवान्वित महशूस कर रहा हूँ. विजय श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी दिसंबर माह में हमारी सीवान जिले में भी एक अखिल भारतीय नाट्य व नृत्य प्रतियोगिता आयोजित किये जाने की योजना है.

मौके पर कला निकेतन के अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार, उपाध्यक्ष सुशिल कुमार, संरक्षक मंडल सदस्य चन्द्रमा सिंह, वीणा पाणी संगीत विद्यालय के अजय कुमार सिन्हा, नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स (नटपा) की निदेशक व कोरियोग्राफर श्वेता श्रीवास्तव, चित्रगुप्त महासभा के सचिव अवदेश प्रसाद श्रीवास्तव, नवोदित गायक प्रतिक राज, इन्तेजार हुसैन, मोहन गोयल, रितेश कुमार, सुरेश प्रसाद व लाल बाबु प्रसाद आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.