सीवान के व्यवसायी पुत्र राहुल अपहरण-हत्याकांड का खुलासा, ट्यूशन टीचर समेत आठ गिरफ्तार
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान पुलिस ने चार दिन पहले हुए कपड़ा व्यवसायी के पुत्र राहुल अपहरण हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में एक महिला सहित कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दे कि बीते नौ अगस्त को नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सीताराम नगर बैलहट्टा वार्ड नं0-32 निवासी कपडा व्यवसायी राज कुमार प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र विष्णु राज कुमार उर्फ राहुल कुमार का अपहरण घर से दुकान जाने के क्रम में अपराधकर्मियों के द्वारा कर लिया गया था. जिसमे अपहरणकर्त्ताओं ने 30 लाख रूपये फिरौती की मांग की थी. लेकिन, अगले रोज ही राहुल की हत्या कर सीमेंट के बोरियों में कसी लाश मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमलोरी गाँव के पास से सड़क किनारे से बरामद हुयी. जिसके बाद एसपी सौरव कुमार शाह द्वारा पुलिस की विशेष टीम गठित कर अपहरणकर्त्ताओं की तलाश में लगाया गया. छापामारी दल के द्वारा फिरौती की मांग में प्रयुक्त मोबाईल के आधार पर प्रारंभिक अनुसंधान के क्रम में गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम जिगना जगन्नाथ एवं मटिहानी में छापामारी कर सीम धारक दिनेश प्रसाद व सीवान के नया बाजार अस्पताल मोड़ के पास से चाय विक्रेता भरत प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. वहीं इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने राहुल के ट्यूशन टीचर संदीप कुमार समेत गोपालगंज जिले से धनंजय उर्फ भज्जु, राज किशोर सिंह उर्फ सिंघानिया, प्रभुनाथ सहनी, बसंती देवी, अब्दुल्ला अंसारी व सीम विक्रेता विकास कुमार को गिरफ्तार किया.
मामले का खुलासा करते हुए सीवान एसपी सौरव कुमार शाह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राज किशोर सिंह ने पांच लाख रूपये के बदले बच्चे को अपने घर में रखा था. लेकिन, मामले में पुलिस की सक्रियता और बच्चे के अपने ट्यूशन टीचर संदीप कुमार और चाय विक्रेता भरत को पहचान लिए जाने के कारण सभी ने मिल कर उसकी गला दबाकर हत्या कर डाली और शव को बोरी में भर कर फेंक आयें.
Comments are closed.