Abhi Bharat

सीवान : सड़क पर फेंका मिला दोनाली शक्तिमान बंदूक, इलाके में फैली सनसनी

सीवान से बड़ी खबर है, जहां शुक्रवार को महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा मुहल्ले में सड़क पर एक दोनाली शक्तिमान बंदूक पाया गया. सड़क पर यूं हथियार मिलने की खबर से पूरे मुहल्ले में सनसनी फैल गयी.

बताया जाता है कि नई बस्ती महादेवा मुहल्ले में शुक्रवार की सुबह जब लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले तो सड़क पर एक दोनाली शक्तिमान बंदूक को देखा. शक्तिमान एक तौलिये में लपेट कर फेका हुआ था. बंदूक किसकी है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. वहीं लोकल मीडिया की मानें तो उक्त शक्तिमान दी सीवान सेंट्रल को-ओपरेटिव बैंक के गार्ड की है. जिसे शाम में बैंक में जमा कराने के बाद चोरों ने चुरा लिया और फिर नई बस्ती मुहल्ले में सड़क पर फेंक दिया. हालांकि अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

फिलवक्त, लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची महादेवा ओपी पुलिस ने शक्तिमान बंदूक को कवजे में ले लिया है और मामले की अनुसंधान में जुट गई है. पुलिस द्वारा महादेवा ओपी और सराय ओपी क्षेत्र में कई जगह छापेमारी किये जाने के साथ कुछ लोगों के गिरफ्तार किए जाने की सूचना है, जिसमे महिलाएं भी शामिल हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.