Abhi Bharat

सीवान : विद्यालय में मर गया कुत्ता तो HM ने छात्रों से फेंकवायी लाश, किसी ने कर दिया विडियो वायरल

कुमार विपेंद्र

सीवान में एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में मरे एक कुत्ते के शव को विद्यालय के छात्रों के हाथों फेकवायें जाने के घटना सामने आई है. जिसका सोशल मीडिया पर विडियो भी वायरल हुआ है.

वायरल विडियो के मुताबिक घटना पचरुखी प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय मटुक छपरा की हैं. जहाँ बीते दिनों एक आवारा कुत्ता विद्यालय में घुसकर उसके स्टोर में बंद हो गया. इस दौरान कुत्ते की स्टोर में ही मौत हो गयी. जबकी दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद जब विद्यालय का स्टोर खुला तो उसमे से कुत्ते की क्षत-विक्षत लाश मिली. घटना के सम्बन्ध में प्रधानाध्यपक को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने कुत्ते की लाश को फेंकने के लिए विद्यालय के छात्रों को बोला. प्रधानाध्यापक के आदेश के बाद विद्यालय के छात्रों ने कुत्ते के शव को रस्सी से बाँध घिसटते हुए उसे विद्यालय से बाहर फेंक दिया. लेकिन इसी दौरान किसी ने इसका मोबाइल से विडियो बना लिया और व्हाट्सएप्प व फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जिससे विडियो वायरल हो गया. विडियो देखने के बाद लोग तरह तरह की बातें कर रहें हैं और विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दोषी भी बता रहें हैं.

इस सम्बन्ध में विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष संजू यादव कहती हैं कि प्रधानाध्यापक का यह कार्य बहुत ही घृणित है. इसकी जीतनी भी निंदा की जाय कम है. इस प्रकार के गैर जिम्मेदराना हरकत लिए प्रधानाध्यापक के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए. नाम न छापने की शर्त पर एक छात्र ने ‘ऑन-कैमरा’ बताया कि प्रधानाध्यापक के लिए ये कोई नया काम नहीं है. वे शौचालय की सफाई भी छात्रों से ही करावते हैं. हालांकि इस सम्बंन्ध में प्रभारी प्रधानाध्यापक निशिकांत श्रीवास्तव से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. वहीं जब पचरुखी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सूर्यप्रकाश से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया के माध्यम से यह बात संज्ञान में आयी है. मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

You might also like

Comments are closed.