Abhi Bharat

सीवान : विधान सभा चुनाव को लेकर डीएम ने निर्वाचन कार्यालय प्रकोष्ठों का किया निरीक्षण

सीवान में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, अमित कुमार पांडेय द्वारा मतदाता हेल्पलाइन 1950, जिला नियंत्रण कक्ष, मीडिया कोषांग सहित विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में अभ्यर्थियों के नामांकन के निमित विधानसभा क्षेत्र 105 सीवान सदर, 106 जीरादेई, 107 दरौली, 108 रघुनाथपुर, 109 दरौंदा एवं 110 बड़हरिया के निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया.

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में मतदाता हेल्पलाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर मतदाताओं द्वारा मांगी गई सूचनाओं पर विषयवार संख्यात्मक प्रतिवेदन के साथ की गई कार्रवाई की विवरणी संधारित करने का निदेश दिया. वहीं उन्होंने निर्वाचन अवधि में मीडिया कोषांग के दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राजनीतिक विज्ञापनों की अनुवीक्षण कर यह देखना है कि मीडिया के किसी भी प्रारूप में अभ्यर्थियों द्वारा मीडिया प्रमाणीकरण एवं अनुवीक्षण समिति के अनुमति के बगैर विज्ञापन का प्रकाशन तो नहीं की गयी है. अनुमति के अभाव के मामलों में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जाए. उन्होंने पेड़ न्यूज़ के खतरे से आगाह करते हुए कहा कि मीडिया द्वारा मतदाताओं के स्वतंत्र सोच पर अपने प्रभाव का उपयोग कर अनपेक्षित झुकाव पैदा करते हुए मतदाताओं को गुमराह करने, छुपे हुए खर्च के माध्यम से निर्वाचन व्यय के नियमों का उल्लंघन पर विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

जिलाधिकारी ने विधानसभा आम निर्वाचन 2020 में अभ्यर्थियों के नामांकन प्रक्रियाओं के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए सभी संलग्न कर्मी एवं पदाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप में सेनेटाइजर, ग्लब्स, मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए प्रवेश बिंदु पर दो आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नामांकन के समय अभ्यर्थी सहित दो प्रस्तावक को थर्मल स्कैनर के माध्यम से तापमान अंकन एवं हैंड सेनेटाइज़ेशन की व्यवस्था करने का निदेश दिया. साथ ही उन्होंने ड्राप गेट के माध्यम से स्पष्ट सीमांकन करने के साथ-साथ नामांकन स्थल को नामांकन पूर्व एवं नामांकन अवधि के समाप्ति के उपरांत सेनेटाइज कराने का भी निदेश दिया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.