सीवान : डीएलएसए ने महिला अल्पवास गृह का निरीक्षण कर खाद्यान सामग्री बांटी
सीवान में कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा गरीब, असहाय और मजदूरों की मदद लगातार जारी है. इस कड़ी में बुधवार को डीएलएसए के सचिव एनके प्रियदर्शी ने महिला अल्पावास गृह का निरीक्षण कर कोरोना महामारी से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही कोरोना वायरस के लक्षण एवं बचाव से संबंधित हैंड बिल और खाद्यान सामग्री को लोगों में वितरित किया.
बता दें कि सचिव एनके प्रियदर्शी ने महिला अल्पावास गृह की सफाई और सामाजिक दूरी के पालन पर संतोष जताया. निरिक्षण के उपरांत उन्होंने ने गांधी मैदान स्थित मोती स्कूल तथा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रांगण में अत्यंत गरीब, एवं जरूरतमंद चयनित लगभग 50 परिवारो के सदस्यों के बीच कच्चे अन्न सहित अन्य सामग्रियों का वितरण किया कथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया. उल्लेखनीय है कि सीवान में कोरोना महामारी को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान न्यायपालिका के द्वारा गरीब, मजदूर और असहायों के बीच जाकर मदद करना भारतीय इतिहास में पहली बार हो रहा है.
इस अवसर पर पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रभारी सचिव राजीव रंजन राजू व गणेश राम समेत प्राधिकार कर्मी रंजीत दुबे, बलवंत कुमार सिंह, मनीष सिंह, प्रभात कुमार और पीएलभी राजू राम आदि अनेक समाजसेवी भी उपस्थित थे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.