सीवान : रामनवमी मेला जुलूस में डीजे और मोटरसाइकिल पर लगा प्रतिबंध, शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने सुनाया आदेश
सीवान में बुधवार को जिलापदाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई.
जिला पदाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से 10/4/22 को रामनवमी मानने हेतु सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि रामनवमी के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने सम्मानित जनप्रतिनिधियों से इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया. डीएम ने बताया कि सीवान क्षेत्र के सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है. रामनवमी का जुलूस दिन में प्रातः 11:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक समाप्त करने का अपील सम्मानित शांति समिति के सदस्यों से किया गया. साथ हीं जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि बिना लाइसेंस किसी प्रकार का जुलूस इस वर्ष नहीं निकलेगा. जुलूस संबंधित लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र दिनांक 7/4/22 को संध्या 6 बजे तक ही जमा किया जाएगा. जुलूस का नेतृत्व करने वाले अनुशासित रहेंगे और अपने अनुयायियों को भी अनुशासित रखेंगे. सभी शांति समितियों के सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि बिना लाइसेंस एक भी जुलूस नहीं निकाला जाए. जुलूस में डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है. जुलूस में अस्त्र शस्त्र तलवार, भाला, गड़ासा, हॉकी स्टिक आदि को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है. कानून को हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों और एसडीपीओ को निर्देश दिया कि डीजे के दुकानों से डीजे की संख्या का सूची प्राप्त करें और आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रामनवमी जुलूस में असामाजिक तथा आपराधिक तत्वों पर जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. असामाजिक और संदिग्ध व्यक्तियों के ऊपर सीसी एक्ट नियम के तहत जिला बदर की भी कार्रवाई की जा रही है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए लगातार फीडबैक जिला प्रशासन को दें. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सुरक्षा और प्रतिरक्षा के लिए काफी संख्या में मजिस्ट्रेट एवं जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. जुलूस के मार्ग में सीसीटीवी कैमरा एवं वीडियोग्राफी की भी व्यस्था की गई है. जिला प्रशासन की ड्रोन के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी. जुलूस में असामाजिक और अपराधिक तत्वों पर नजर रहेगी. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने डीजे के संचालकों से डीजे को जप्त करने के लिए कई निर्देश दिए. जुलूस के मार्ग में पर्याप्त संख्या में लाइट और सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिए. जुलूस में मोटरसाइकिल का प्रयोग प्रतिबंधित किया गया है. जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. दिनांक 8/4/22 से ही पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति कर दी जाएगी.
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर, महाराजगंज, एसडीपीओ, सीवान सदर एवं महाराजगंज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं जिला शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.