Abhi Bharat

सीवान : जिलाधिकारी ने दरौंदा में नलजल एवं पैक्स गोदामो का किया निरीक्षण

सीवान में बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने बुधवार को दरौंदा प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड एवं अंचल दोनों विभागों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने प्रखंड के पंचायती राज विभाग, प्रखंड स्वक्षता ऑफिस, ग्रामीण आवास विभाग, कृषि विभाग, मनरेगा विभाग, पीडीएस दुकान के अलावे अंचल कार्यालय में नजारत आरटीपीएस काउंटर पर ऑनलाइन जाति, निवास, आय, वृद्धा पेंशन, दाखिल खारिज, ऑनलाइन खेत का रशीद इत्यादि विभागों के अनेक बिंदुओं पर जांच किया.

बता दें कि जिलाधिकारी ने पकवलिया में जाकर पैक्स गोदामो का जांच किया. वहीं श्रम अधीक्षक अजय कुमार ने सिरसाव पंचायत के वार्ड 10 में नलजल योजना का जांच किया. इसके अलावे अलग अलग अधिकारियों ने अलग अलग पंचायतो में जाकर नलजल योजना एवं पैक्स गोदामो का जांच किया. जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देश पर डीआरडीए निदेशक सह दरौंदा प्रखंड प्रभारी मृतुन्जय कुमार, एडीएम रमन कुमार एवं एसडीएम संजय कुमार ने पंचायत में गए सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन सभागार में समीक्षा बैठक किया. समीक्षा बैठक में पंचायतवार रिपोर्ट लिया. नल जल पैक्स गोदाम के अलावे विषयो पर मिले जांच रिपोर्ट की समीक्षा किया. समीक्षा के बाद रिपोर्ट को जिला अधिकारी को सौंप दिया. वहीं डीआरडीए निदेशक मृतुन्जय कुमार ने कहा कि जिस पंचायत में जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी पाई जाएगी. वहां करवाई होगी.

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रीराम सुमन, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी उमेश राय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सुरेश चौधरी, बीसीएम दिनेश कुमार रंजन के अलावे अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.