Abhi Bharat

सीवान : जिलाधिकारी ने बड़हरिया प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पाए गए बीडीओ

सीवान में शनिवार को बड़हरिया प्रखंड कार्यालय का जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने औचक निरीक्षण किया. इस क्रम में बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि अनुपस्थित पाए गए. जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को उनके वेतन भुगतान को स्थगित करते हुए विभागीय कार्यवाही का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है. वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई.

बता दें कि शनिवार को जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा प्रखंड एवं अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इसके बाद  जिला पदाधिकारी ने बड़हरिया थाना में चल रहे भूमि विवाद निवारण शनिवारीय बैठक में हिस्सा लिया. जिला पदाधिकारी ने अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को भूमि विवाद निवारण हेतु मामलों का पूर्णतः संज्ञान लेते हुए अच्छे ढंग से संधारित करते हुए, भौतिक निरीक्षण कर ससमय समाधान करने का  निर्देश दिया. साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा बड़हरिया के हरिहरपुर लालगढ़ पैक्स का औचक निरीक्षण किया गया. उनके द्वारा प्रबंधक द्वारा सभी संधारित पंजियों का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में उन्होंने उस पैक्स से जुड़े किसानों से फीडबैक लिया एवं उन्हें हो रही समस्यायों पर चर्चा की. जिला पदाधिकारी ने सभी पैक्स के सूचना पट पर जिला कंट्रोल रूम का नंबर (06154-242000) अंकित करने का निर्देश दिया ताकि सभी किसान अपनी समस्या को जिला प्रशासन तक पहुंचा सकें.

अपने बड़हरिया भ्रमण के दौरान जिला पदाधिकारी ने हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के आम जनता से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना के अपूर्ण योजनाओं की समीक्षा की एवं सभी लंबित योजनाओं को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोविड-19 के फेज 3 के मद्देनजर सभी लोगों को सेकंड डोज का टीकाकरण दिलाने का निर्देश दिया. उन्होंने 15 से 18 वर्ष के शत-प्रतिशत किशोर /किशोरियों को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए एवं अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.