सीवान : हसनपुरा के उसरी में डूबे युवक का तीन दिन बाद सरैया से बरामद हुआ शव

सीवान से बड़ी खबर है, जहां एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी बुजुर्ग में दाहा नदी में डूबे युवक की लाश तीन दिनों बाद थाना क्षेत्र के सरैया गांव से बरामद हुई.

बता दें कि शुक्रवार को सरैया गांव में दाहा नदी के समीप स्थित बगीचे में लगे ट्रांसफार्मर के पास औंधे मुंह पड़ी एक युवक की लाश मिली. शव मिलने की सूचना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई और लोग शव को देखने के लिए सरैया पहुंच गये. शव की पहचान थाना क्षेत्र के उसरी-बुजुर्ग निवासी लक्ष्मण जी साह के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार साह के रूप में हुई. शव की पहचान होते ही इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन समेत उसरी निवासी लक्ष्मण साह को दी गई. सूचना मिलते ही लक्ष्मण साह सपरिवार बागीचे में पहुंच शव को देख दहाड़ मारकर रोने लगे.
विदित हो कि पिछले बुधवार 22 जुलाई को उसरी व हसनपुरा को जोड़ने वाली दाहा नदी पर बने पुल पर नहाने के दौरान लक्ष्मण साह के 20 वर्षीय पुत्र विजय कुमार साह तेज बहाव व भवर के बीच फस डूबने लगा था. साथ मे नदी में स्नान कर रहे व राहगीर कुछ समझ पाते विजय नदी की तेज धार में समा गया. परिजनों व ग्रामीणों द्वारा नदी में विजय की तलाश के हर जतन किये गये. परन्तु नतीजा सिफर निकला.

शुक्रवार प्रातः सरैया गांव विजय का शव मिलने से घटना का पटाक्षेप हो गया. शव मिलने की सूचना पर सीओ प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार द्वारा घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु सीवान भेज दिया गया. इस घटना को सुन मृतक की मां, बहन और भाई का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पूरे गांव में भी शोक लहर दौड़ गई. विजय सिंह कुशवाहा, हृदयानंद यादव, रविंद्र कुशवाहा, गौतम जी समेत दर्जनों गणमान्य लोगों द्वारा शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त करते हुये ढाढस बंधाया गया. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.