सीवान : रेलवे ट्रैक के किनारे से मिला पांच दिनों से लापता मजदूर का शव

सीवान में बुधवार को रेलवे ट्रैक किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के हरदिया रेलवे ट्रैक किनारे की है.

बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सुरेश राम है जो कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांप गांव का निवासी है और पिछले पांच दिनों से अपने घर से लापता था. आज इसके शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि इसकी हत्या कर शव को ट्रैक किनारे फेंका गया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद पचरुखी थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलवक्त, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.