सीवान : बाइक के साथ बीच सड़क पर औंधे मुंह पड़ा 19 वर्षीय युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका
सीवान से बड़ी खबर है, जहां मंगलवार की अहले सुबह 19 वर्षीय एक युवक का शव उसकी बाइक सुपर स्प्लेंडर के साथ बीच सड़क पर औंधे मुंह पड़ा हुआ पाया गया. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहुली टोला फलदूधिया के समीप सीवान-सिसवन राज्य पथ 89 पर स्थित ट्रांसफार्मर के पास की है.
बता दें कि बाइक के साथ युवक के शव की खबर मिलते ही सनसनी फैल गई. सुबह में बहाली के लिये सड़क पर दौड़ लगते युवकों ने इसकी सूचना हुसैनगंज तथा एमएच नगर थाने को दी. सूचना मिलते ही एमएच नगर थाने के पुअनि अखिलेश कुमार सिंह व हुसैनगंज थाने के सअनी एसके गहलोत घटना स्थल पर पहुच जांच में जुट गये. शव की पहचान एमएच नगर थाना क्षेत्र के टरीला निवासी सोबर यादव के 19 वर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है. मृतक एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा निवासी वर्तमान मुखिया पति छोटे इकबाल का मालवाहक गाड़ी चलाता था.
मृतक की मां इंदु देवी ने बताया कि सोमवार रात्रि करीब 10 बजे खाना खाकर मालिक बुलाये है कह कर वाहन मालिक द्वारा दी गई BR29D/3008 सिल्वर कलर की सुपर स्प्लेंडर बाइक से घर से निकला था. मंगलवार सुबह सड़क पर शव की खबर मिली. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो सीवान-सिसवन मुख्यपथ पर शव औंधे मुंह पड़ा था. शव के आसपास खून बिखरा हुआ था. पास में बाइक पड़ी थी. बाइक के इग्निशन में बाइक की चाबी लगी हुई थी. शव के पास ईंट के टुकड़े पड़े थे. पुलिस द्वारा शव को जब सीधा किया गया तो युवक का चेहरा कुचला पाया गया. ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की अन्यत्र हत्या कर उसके चेहरे को ईट से कुचल सड़क पर बाइक के साथ औंधे मुंह लिटा सड़क दुर्घटना का रूप दिया गया है. वहीं मुखिया पति छोटे इकबाल ने उसे रात में फोन कर बुलाने की बात से इनकार किया है.
फिलवक्त, पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद शव को परिजनों के साथ पुलिस अभिरक्षा में ऑटोप्सी के लिये सीवान भेजा गया. मृतक दो भाई व दो बहनों में सबसे बड़ा था. अभी तक किसी की शादी नही हुई है. मृतक के पिता दूसरे का वाहन चला परिवार की परवरिश करते थे. परिवार के कमाऊ पूत की हत्या से पूरा परिवार मर्माहत है. हुसैनगंज थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला संदिग्ध है, जांच चल रही है. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.