सीवान : दरौली के पूर्व भाजपा विधायक रामायण मांझी के बेटे का इराक में निधन

सीवान से बड़ी खबर है, जहां भाजपा नेता और पूर्व विधायक रामायण मांझी है पुत्र राकेश कुमार मांझी का इराक में निधन हो गया है.

बता दें कि दरौली विधान सभा (सुरक्षित) सीट से विधायक रह चुके गुठनी थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी रामायण मांझी के 34 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार मांझी सन 2018 में दुबई के रास्ते इराक गए थे, जहां वे एक कंपनी में फोरमैन का काम करते थे. पिछले कुछ दिनों पूर्व उनके हाथ में यह घाव हो गया था. जिसका इलाज चल रहा था. लेकिन, इलाज से घाव ठीक नहीं हुआ जिसके बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी. ऑपरेशन के दौरान ही उनका निधन हो गया.
वहीं पूर्व विधायक के पुत्र के निधन की खबर आने के बाद जिला भाजपा समेत रामायण मांझी के समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. सुबह से ही उनके घर पर सांत्वना देने और शोक प्रकट करने के लिए लोगों का ताता लगा हुआ है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.