सीवान के दरौली में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर पर जानलेवा हमला
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में दरौली थाना क्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता संजय कुमार सिंह पर प्रखंड मुख्यालय के एक बिजली उपभोक्ता द्वारा जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में कनीय विद्युत् अभियंता ने दरौली थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
Read Also :
बताया जाता है कि दरौली गाँव निवासी वचन लाल प्रसाद के पुत्र अशोक गुप्ता द्वारा पिछले कई महीने से बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा था. जिस कारण उनके ऊपर विद्युत् विभाग का काफी बकाया हो गया था. मंगलवार को दरौली ग्रिड के कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह जब अपने दल बल के साथ दरौली गांव में वैसे उपभोक्ता जिनका बिजली बिल विगत दिनों से भुगतान नहीं हुआ है उनका कनेक्शन विच्छेद करने दरौली गांव में पहुंचे और उसी क्रम में अशोक कुमार गुप्ता के घर भी चले गये. जहां उपभोक्ता को 14551 रुपए बाकी होने की बात बताई. जिसके बाद उपभोक्ता अशोक कुमार अपने आपे से बाहर आग बबूला हो गया और अपने घर में रखे तलवार लेकर कनीय विद्युत अभियंता पर गाली ग्लौज देते हुए मारने को दौड़ पड़ा. लोगों के बीच बचाव से किसी तरह मामला शांत हो हुआ और विद्युत् विभाग के एटीम को बैरंग वापस लौटना पड़ा.
वहीं वापस आने पर कनीय विद्युत अभियंता ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाना में देकर प्राथमिकी दर्ज कराई. उधर,उपभोक्ता के इस उग्रता का कारण विद्युत विभाग द्वारा कई महीनों से लगातार और नियमित व असीमित वास्तविकता से कई गुना ज्यादा का बिल भेजना बताया जा रहा है.
Comments are closed.