Abhi Bharat

छपरा में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों में फेर-बदल, विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसपी ने की कार्रवाई

अमीत प्रकाश
छपरा में मंगलवार को बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तब्दला और फेर बदल किया गया. एसपी हरिकिशोर राय ने जिले के सात इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया है.
छपरा एसपी हरिकिशोर राय ने विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने की ठान ली है. खासकर बालू और शराब माफियाओं की माफियागिरी बंद होने के कगार पर है. इसी को ध्यान नें रखते हुए दो वर्ष से ज्यादा समय से एक जगह पदस्थापित व अपराध नियंत्रण में तेजी लाने के लिये नगर व मुफस्सिल सहित जिले के सात इंस्पेक्टर व थानाध्यक्षों का तबादला कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के इंस्पेक्टर रवि कुमार को स्थानांतरित करते हुए सोनपुर का इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सोनपुर के पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह को नगर थाने का इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष बनाया गया है. उधर हीरालाल प्रसाद को पुलिस निरीक्षक एकमा से स्थानांतरित करते हुए उन्हें मढौरा का इंसपेक्टर बनाया गया है. जबकि इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष सोनपुर राम कुमार सिंह को सोनपुर इंसपेक्टर के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं सदर अंचल के इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह अब मुफ्स्सील थाने के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष होंगे. जबकि मुफ्स्सील थाने क इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष शम्भू शरण सिंह अब सदर अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर होगें.
इसके अलावें कई एएसआई का भी तबादला हुआ है. एएसआई अनुज कुमार पाण्डेय को नगरा के थानाध्यक्ष पद से स्थानांतरित कर मांझी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. जबकि अनुज कुमार सिंह जो भगवान बाजार थाने से स्थानांतरित कर नगरा ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है. एसपी के ओएसडी राम बालेश्वर राय को एकमा के इंस्पेक्टर की जिम्मेवारी दी गयी है जबकि मोहम्मद सलाउद्दीन को महिला अत्याचार शाखा से स्थानांतरित कर डेरनी का थानाध्यक्ष बनाया गया है.
You might also like

Comments are closed.