सीवान : लॉक डाउन के दौरान अपराधियों ने एक को मारी गोली, पटना रेफर

सीवान से बड़ी खबर है, जहां कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉक डाउन के बीच अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना पचरुखी थाना क्षेत्र के गंभरिया बाजार की है.

मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति का नाम नागमणि सिंह है जो गंभरिया का ही निवासी है. शुक्रवार की शाम छः बजे करीब वह अपने घर के आगे बाजार में टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने हमला बोलते हुए उनपर गोली चला दी और फरार हो गए.
गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नागमणि सिंह को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय ने सदर अस्पताल पहुंच स्थिति का जायजा लिया. परिजनों की माने तो हमलावर बगल के गांव बरियारपुर के रहने वाले हैं. एसडीपीओ ने घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने का आश्वासन दिया. वहीं समाजसेवी श्रीनिवास यादव ने भी घटना की निंदा करते हुए दोषी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.