सीवान : जमीन दलाल ने डीडीसी कार्यालय के स्टाफ पर किया जानलेवा हमला, धारदार हथियार से वार कर सिर फोड़ा
सीवान में भूमि विवाद में जमीन दलाल द्वारा एक वृद्ध के साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से वार कर सिर फोड़ दिया गया. घटना बुधवार शाम की है. गंभीर हालत में घायल को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल सीवान उप विकास आयुक्त के कार्यालय का स्टाफ अशोक कुमार सिंह बताया जा रहा है.
घटना के संबंध में घायल की पत्नी शिक्षिका पुष्पा देवी ने बताया कि उन्होंने महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के नई बस्ती मालवीय नगर में मकान बनाने के लिए नई बस्ती महादेवा निवासी सरकारी शिक्षक सह जमीन दलाल विनोद कुमार सिंह से जमीन खरीदा था, लेकिन एडवांस में रुपए ले लेने के बावजूद विनोद कुमार सिंह उन्हें जमीन की रजिस्ट्री नही करा रहा था. दो दिन पूर्व उनके बेटे को जान से मारने की धमकी भी विनोद ने दी थी. वहीं आज फोन कर विनोद ने उनके पति को अपने घर बुलाया. जिसपर अशोक सिंह सवा दो लाख रुपए और दाखिल खारिज कराने का कागजात लेकर विनोद सिंह के घर गए, जहां विनोद सिंह ने दो लाख 26 हजार रूपए ले लिए फिर दाखिल खारिज के सभी कागजातों को फाड़ डाला और फरसे से अशोक सिंह के सिर पर वार कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया.
बताया जाता है कि विनोद कुमार सिंह पहले जीवन बीमा का एजेंट था. फिर किसी तरह अपनी पत्नी और खुद सरकारी विद्यालय का शिक्षक बन गया और उसके बाद जमीन की दलाली शुरू कर दिया. वह लोगों को बिक्री हेतु जमीन दिखा कर उनसे एडवांस ले लेता है और फिर न तो जमीन की रजिस्ट्री करता है और ना ही एडवांस के रुपए लौटाता है. पूर्व में भी उसके ऊपर हत्या सहित कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.