सीवान : प्रेम-प्रसंग में जातिवाद के वर्चस्व ने दो प्रेमी जोड़ों की जीवन लीला की समाप्त
सीवान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरसर गांव के पास पुराने रेलवे ढ़ाला के समीप एक आम के पेड़ पर दो प्रेमी जोड़ों की लटकी हुई लाश मिलने के बाद पूरे ईलाके में सनसनी फैल गई. सोमवार को सुबह जब शौच के लिए लोग उधर गए तो पता चला और देखते ही देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. यह देख कर लोग आत्महत्या की बात कर रहे थे कि लड़के की मां लाश को देखते ही दहाड़ मार कर रोने लगी और कहने लगी कि उसके बेटे की हत्या की गई है. पुलिस ने आकर लाश को पेड़ से उतारा और पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.
28 वर्षीय मृत लड़का का नाम मोनु पटेल है जो स्वर्गीय प्रभु पटेल का बेटा बताया जाता है जबकि 26 वर्षीय मृतका लड़की की पहचान नीतू कुमारी के रूप में हुई है जो गणेश प्रसाद की पुत्री बताई जाती है. दोनो का घर नौतन थाना अंतर्गत गंभीरपुर गांव है जबकि लड़का का घर सरसर गांव में हीं रेलवे लाईन के किनारे बना हुआ है. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि दोनों प्रेमी जोड़े का प्रेम-प्रसंग विगत कई सालों से चल रहा था. ये पहले भी दो बार शादी की नीयत से घर से भाग चूके थे. बताया जाता है कि लड़की अपने घर गम्भीरपुर से यहां लड़के से मिलने सरसर कई बार आ चुकी थी. जिसको लेकर प्रशासन की देखरेख मे पंचायत भी हुआ था. लेकिन फिर भी सोमवार की अहले सुबह इन दोनों की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली है.
लड़के की मां शुभावती देवी ने दहाड़ मार कर रोते हए कहा कि वह कुर्मी जाति से हैं और लड़की बनिया जाति के सुनार थी, इसलिए वे लोग अपनी लड़की की शादी हम कुर्मी के यहां नही करना चाहते थे. जबकि हम इस शादी को लेकर तैयार थे. फिर भी उनके बेटे की हत्या कर लाश को पेड़ से लटका का आत्महत्या का रूप दिया गया है. लड़के की मां ने कहा कि उनके बेटे का 28 हजार का मोबाइल गायब है जो वह तीन दिन पहले लेकर निकला था. मृतक लड़के की मां ने कहा कि पुलिस अगर उस मोबाइल को ढूंढ़ ले तो सब मामला साफ हो जायेगा. उसकी मां ने खुद अपने मोबाइल में कुछ सबूत की बात कही है कि जिससे वह वह इस हत्या को साबित करेंगी. फिलवक्त, पुलिस आत्महत्या और ऑनर किलिंग दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.