सीवान : नौतन प्रखंड प्रमुख के पति को घर पर आकर अपराधियों ने मारी गोली

सीवान से बड़ी खबर है, जहां रविवार को नौतन थाना क्षेत्र के गलीमापुर गांव में नौतन प्रखंड प्रमुख रीता देवी के पति राजेश पांडेय को उनके घर पर आकर अपराधियों ने गोली मार दी. गोली उनके सीने में लगी है. वहीं घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

बताया जाता है कि राजेश पांडेय के घर मिलने के लिए कुछ लोग आए थे. बातचीत के दौरान उन्होंने राजेश पांडेय से पानी की मांग की, जब वे घर के अंदर से पानी लेकर आ रहे थे तभी अनलोगों ने उन पर गोली फायर कर दिया और वहां से फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल राजेश पांडेय को सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजनीतिक दल के लोग और त्रिस्तरीय पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि सदर अस्पताल पहुंच गए.
वहीं सदर एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायल से फर्द बयान लिया. एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि गोलीकांड हुई है जल्दी अपराधी पकड़े जाएंगे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.